भिण्ड 23 मई:- नगर पालिका में गुरुवार शाम उस वक्त हडकंप मच गया, जब वार्ड क्र.6 के पार्षद दीपक शर्मा ने अकाउंटेंट ऑफिस का ताला जड दिया। पार्षद पर कर्मचारियों को कमरे से बाहर निकालकर अकाउंटेंट आनंदपाल चौहान से अभद्रता कर धमकाने का आरोप है। घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली और देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
अकाउंटेंट आनंदपाल चौहान ने बताया कि वह रोजाना की तरह तय समय पर कार्यालय पहुंचे और कार्य कर रहे थे। बिजली न होने के कारण वह इन्वर्टर की मदद से काम कर रहे थे, लेकिन शाम तक वह डिस्चार्ज हो गया। आवश्यक कार्य पूरा करने के लिए वह मेला ग्राउण्ड के पास स्थित स्टोर कार्यालय चले गए, जहां इन्वर्टर चालू था। इसी दौरान पार्षद दीपक शर्मा ने उन्हें मोबाइल पर कॉल कर पूछा कि उनका भुगतान क्यों नहीं हो रहा है। अकाउंटेंट ने जवाब में बताया कि सीएमओ साहब के डिजिटल साइन वाले डोंगल की वैधता समाप्त हो गई है, नया डोंगल बनते ही भुगतान की प्रक्रिया हो सकेगी। इस पर नाराज होकर पार्षद ने धमकी दी कि कार्यालय मत आना, मैं लेखा शाखा में ताला डाल रहा हूं और कॉल काट दिया।
इसके बाद लेखा शाखा में मौजूद कर्मचारी ब्रजेन्द्र सिंह बघेल, शेरसिंह बघेल, अशोक शाक्य, आशीष सविता, राहुल श्रीवास्तव, राहुल शाक्य और रामप्रकाश को बाहर निकालते हुए पार्षद ने कहा कि अगर नहीं निकले तो अंदर बंद कर दूंगा। डर की वजह से सभी कर्मचारी तत्काल बाहर निकल आए। इसके बाद पार्षद ने जबरन ऑफिस में ताला डाल दिया और कार्य को रुकवा दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली और देहात थाना का अमला मौके पर पहुंचा। शाम करीब 6 बजे अकाउंटेंट आनंदपाल चौहान की शिकायत पर पार्षद दीपक शर्मा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई।