कार से बस टकराई, चालक की मौत, दो संत घायल

– भिण्ड से मुरैना जा रहे थे संत कालीदास

भिण्ड, 15 मई। संत कालिदास महाराज बुधवार रात भिण्ड से मुरैना जाते समय सडक हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना गंभीर था कि उनकी कार के चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि कालिदास महाराज और उनके साथ मौजूद संत सदानंद महाराज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों संतों को इलाज के लिए ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।
गोरमी इलाके में स्थित तेजपुरा स्थित सांईधाम आश्रम के महंत एवं संत समिति के भिण्ड जिलाध्यक्ष संत कालिदास महाराज एवं संत सदानंद महाराज बुधवार शाम मुरैना में आयोजित चंबल संभागीय संत समिति की बैठक में भाग लेने के लिए अपने चार पहिया वाहन से जा रहे थे। जब उनकी कार दिमनी से मुरैना की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक रामकुमार गुर्जर निवासी मेहगांव की मौके पर ही जान चली गई। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं संत कालिदास महाराज के नाक में गंभीर चोटें आईं और संत सदानंद महाराज भी बुरी तरह घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को मुरैना से ग्वालियर रेफर किया गया, जहां उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक दोनों संतों की हालत अब स्थिर है और वे बातचीत करने की स्थिति में आ गए हैं। हालांकि संत सदानंद महाराज की चोटें अधिक गंभीर हैं, जिसके चलते उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है। हादसे में जान गंवाने वाले ड्राइवर रामकुमार गुर्जर का शव मुरैना से अंबाह भेजा गया। गुरुवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।