हजीरा पुलिस ने सट्टा खिला रहे सटोरिया को गिरफ्तार

ग्वालियर, 13 मई। जिले की हजीरा थाना पुलिस ने मऊजमाहर पुल के पास एक के बदले 80 रुपए का लालच देकर सट्टा खिला रहे एक सटोरिया को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में जुआरियों व सटोरियों तथा आदतनअ पराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त आदेश के क्रम में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ समस्त थानों को आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर ने पुलिस की टीम को थाना क्षेत्र में भ्रमण कर जुआरियों, सटोरियों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु लगाया। मंगलवार को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मऊजमाहर पुल के नीचे एक व्यक्ति एक के बदले 80 रुपए का लालच देकर सट्टा ले रहा है। पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान मऊजमाहर पुल के नीचे पहुंची तो वहां पर पुल की सीढियों पर एक व्यक्ति मुखबिर के बताए हुलिया का दिखा, जिसे पुलिस टीम की मदद से पकडा तो उसके पास से सट्टा के नबरों की लिखी तीन पर्चियां व 1500 नगदी व एक नीले रंग की डॉट पेन मिला। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने जडेरुआ पिंटोपार्क गोले का मन्दिर ग्वालियर का होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 4क सट्टा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से थाना हजीरा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक अनिल गुप्ता, आरक्षक करन चौरसिया की सराहनीय भूमिका रही।