ग्वालियर, 09 मई। शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन, गोबर नालियों में बहाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है, जिसके तहत आज स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर के निर्देशन में दीनदयाल मॉल की सफाई शुल्क पांच हजार रुपए वसूले गए। कार्रवाई के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सोनू वाल्मीकि एवं फ्लाइंग स्क्वायड सदस्य मनोज भारती, बसंत कुमार, नंदेश करोशिया उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान के निर्देशन में वार्ड क्र.57 में स्वच्छता टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण दौरान गंदगी करने वालों पर दो हजाा रुपए का जुर्माना किया गया। साथ ही अमानक पॉलिथीन उपयोगकर्ता पर 2500 रुपए का जुर्माना किया गया। कार्रवाई के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी करन टांक, नीरज कुमार, विक्रम, लक्ष्मण करोसिया, भीकाराम आदि मौजूद रहे।