भिण्ड, 25 मार्च। गोहद नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को महर्षि अरविन्द महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में गौसेवा समिति के सदस्यों ने गोहद एसडीएम पराग जैन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ऐचाया रोड स्थित सिसोनिया के पास संचालित गौशाला की देख-रेख व उसका संचालन गोहद नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए जाने का उल्लेख किया है।
इस ज्ञापन में वर्तमान में इस गौशाला के संचालन में नगर पालिका अधिकारियों के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जाने की बात कही। ज्ञापन में कहा गया कि गौशाला में रहने वाली गौ को पीने तक पानी नसीब नहीं हो रहा है। गोहद में गाय की यह दुर्दशा देखने को मिल रही है। यदि गौशाला की बात की जाए तो गौ माता के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया जा रहा है। केन्द्र गौशाला को बना रखा है जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन है। साथ ही गौसेवा समिति के सदस्यों ने गौशाला की समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा गौ माता के लिए रखरखाव की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। गौसेवकों ने कहा कि 7 दिवस में गौशाला की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सैकडो गौसेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।