क्षय दिवस पर गोहद में जागरूकता कार्यक्रम और पोषण किट का वितरण

भिण्ड, 25 मार्च। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को निक्षय पोषण योजनांतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव के निर्देशन में एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद एवं आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बिरखडी में विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मोंडलीज इंडिया एवं बाल रक्षा भारत संस्था के सहयोग से प्रदीप कुमार मिश्रा, कार्यक्रम प्रबंधक एवं दीपेन्द्र सिंह तोमर सहायक कार्यक्रम प्रबंधक के माध्यम से टीबी मरीजों को न्यूट्रीशियन फूड किट का वितरण किया गया। बीएमओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित टीबी मरीजों को फूड किट का महत्व बताया।

हायर सेकेण्ड्री गणित की परीक्षा में 74 छात्र रहे अनुपस्थित

भिण्ड। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र की हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा अंतर्गत गणित विषय की परीक्षा में कुल 4261 छात्र-छात्राओं में से 4187 उपस्थित एवं 74 अनुपस्थित रहे। हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा अंतर्गत गणित विषय की परीक्षा में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।