सडक पर दौडती नैनो कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

ग्वालियर, 17 फरवरी। ग्वालियर शहर में गर्मी का एहसास शुरू होते ही अब सडक पर दौड रही कारों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। ऐसे ही एक मामले में सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे माधव नगर गेट के सामने एक चलती टाटा नैनो कार क्र. एम.पी.07 सी.ई.2998 में अचानक आग लग गई। इस दौरान ड्राइवर ने कार से कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। आग ड्राइवर सीट की तरफ स्टेयरिंग से शुरू हुई थी। इसके बाद ड्राइवर तो किसी तरह उसमें से निकलकर बाहर आ गया, लेकिन कार देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। कुछ दिनों पहले भी इसी जगह से चंद कदमों के फासले पर एक स्कूल बस में भी आग लगी थी। उस वक्त भी समय रहते बच्चों को उतार लिया गया था। कार में सीएनजी किट के बारे में जानकारी नही मिली है। कार पेट्रोल मॉडल है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। पुलिस आगजनी का केस दर्ज कर मौके से गायब ड्राइवर की तलाश कर रही है।
बस-ट्रक के बीच आमने-सामने की भिडंत
ग्वालियर में सोमवार को ओवरलोड वीडियो कोच बस बेकाबू होकर डिवाइडर को क्रॉस करती हुई सडक की दूसरे तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बस और ट्रक चालक को चोट आई है। वहीं बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की खरोंच आई हैं। बस और ट्रक के आमने-सामने टकराने से हाईवे पर लम्बा जाम भी लग गया था। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा और ट्रक-बस को रास्ते से हटकर फिर से ट्रैफिक शुरू करवाया।