दौडते ट्रक में लगी आग, पुलिस की सूझबूझ से बची दो जिंदगियां

ग्वालियर, 17 फरवरी। मुरार थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल पर सोमवार सुबह करीब 3:45 बजे फिरौजाबाद से कांच का सामान लोड कर रीवा जा रहे ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे चालक और क्लीनर को समय रहते बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक ट्रक में लोड किया गया लाखों का माल जलकर राख हो गया।
मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय के मुताबिक खरगोन जिला निवासी ट्रांसपोर्टर तालिब खान के ट्रक को लेकर ड्राइवर प्रेम दवाडे और क्लीनर अजय वानखेडे फिरौजाबाद से कांच का सामान लोड करके रीवा जा रहे थे। जैसे ही वे मोहनपुर पुल के पास पहुंचे, शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लग गई। आग का पता उस वक्त चला जब मुरार थाने की बडागांव एफआरवी ट्रक के पास से गुजरी, और उसने देखा कि ट्रक से आग की लपटें निकल रही थीं। एफआरवी स्टाफ ने तत्काल ट्रक का पीछा किया और उसे ओवरटेक कर रुकवाया। आग को देख कर पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग के पहुंचने तक आग ट्रक के अंदर फैल चुकी थी और उसमें भरा सामान जलकर खाक हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर थोडी देर और होती, तो चालक और क्लीनर की जान जा सकती थी, क्योंकि उन्हें आग का कोई अंदाजा नहीं था। सीएसपी राजीव जंगले ने कहा कि एफआरवी स्टाफ की तत्परता और पुलिस कर्मियों की सहायता से चालक और क्लीनर की जान बचाई गई, जबकि ट्रक और उसमें भरा सामान जलकर राख हो गया।