प्रॉपर्टी कारोबारी को बंधक बनाकर पीटा, 2 घंटे तक घुमाते रहे कार में

पुलिस की नाकाबंदी देख रास्ते में छोडकर भागे

ग्वालियर, 17 फरवरी। ग्वालियर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी का 4 बदमाशों ने अपहरण कर लिया। वे उसे कार में बंधक बनाकर 2 घंटे तक सडकों पर घुमाते रहे। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम पानी की टंकी के पास टाइगर चौक की है। रविवार रात करीब 9 बजे घटना का पता चलते ही पुलिस एक्टिव हुई और घेराबंदी शुरू कर दी तो बदमाश प्रॉपर्टी डीलर को छोडकर भाग गए। सोमवार दोपहर को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम निवासी गिर्राज डंडोतिया पुत्र रामगोविंद डंडोतिया एक प्रॉपर्टी कारोबारी है। रविवार रात नौ बजे अपनी टाइगर चौक स्थित दुकान पर बैठे थे। तभी अरविंद गुर्जर और शेरू गुर्जर उर्फ शशांक का पुराने लेन-देन को लेकर कॉल आया। वे धमकाने लगे। विरोध किया तो उसे उठा ले जाने की धमकी दी। धमकी से घबराए गिर्राज ने मामा को कॉल लगाकर बुला लिया। इसी बीच अरविंद गुर्जर और शेरू गुर्जर उर्फ शशांक एक कार से वहां पर पहुंचे। उनके 2 अन्य साथी बाइक पर थे। आते ही उन्होंने मारपीट की और उसे कार में पटक लिया। जब मामा ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी मारपीट कर उसे लेकर चले गए। इसके बाद वह उसे सडकों पर चलती कार में मारपीट करते रहे।
सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों को पकडने के लिए शहर में नाकाबंदी लगाई तो बदमाश घबराकर प्रॉपर्टी कारोबारी को सडक पर ही छोडकर भाग गए। फिलहाल पुलिस में पीडित कारोबारी की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।