भिण्ड, 02 जनवरी। भगवान शिव की स्थापना दिवस एवं स्व. सुजान सिंह कौरव पटेल की पुण्य तिथि के अवसर पर गुरुवार से तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का शुभारंभ कौरव कृषि फार्म पर शुभारंभ हो गया। श्रीराम चरित मानस सम्मेलन के दौरान आचार्य कुंजबिहारी बरुआ, रामकुमार शास्त्री जोनिया एवं रामकुमार शास्त्री भागवताचार्य आलमपुर द्वारा भगवान श्रीराम की कथा श्रवण कराई जा रही है। कथा के दौरान ब्रजेश पाण्डेय एवं रामनारायण दुबे द्वारा मंच संचालन किया जा रहा है। श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का कार्यक्रम भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरज सिंह कौरव पटेल व उनके परिवार द्वारा आयोजित कराया जा रहा है।
वायु सेना में अग्रिवीर (वायु) भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन सात से
भिण्ड। भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर वायु भर्ती के आनलाईन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि सात से 27 जनवरी है। इच्छुक आवेदक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर अपना ऑनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। आवेदक जिनका जन्म एक जनवरी 2005 से एक जुलाई 2008 (दोनों तारीख सहित) के मध्य हुआ है, आवेदन करने के लिए पात्र हैं। अधिक जानकारी भारतीय वायु सेना भर्ती की उपरोक्त वेवसाइट से प्राप्त की जा सकती है।