भिण्ड, 18 दिसम्बर। मप्र शासन के निर्देशानुसार पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के संभावित लाभान्वित गांवों में 25 दिसंबर तक राम जल सेतु कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य परियोजना से जुडे गांवों में जल संरक्षण और जल संसाधनों के महत्व के प्रति जागरूकता बढाना है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आज ग्राम ऊमरी, ग्राम जामना, सेक्टर बरही और सेक्टर ऐतहार परियोजना बरोही में राम जल सेतु कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस दौरान ग्रामीणों को पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के महत्व, इससे होने वाले संभावित लाभ, और जल संसाधनों के उचित उपयोग पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने जल संरक्षण के विभिन्न उपायों पर चर्चा की और ग्रामीणों को जल आधारित योजनाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। जल सेतु कलश यात्रा के अंतर्गत धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें ग्रामीण महिलाओं और बच्चों ने बढ-चढकर भाग लिया। इस आयोजन ने ग्रामीण समुदाय में जल के प्रति सम्मान और परियोजना से मिलने वाले लाभों को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित किया। यह यात्रा 25 दिसंबर तक विभिन्न गांवों में जारी रहेगी, जिसके तहत और भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शासन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है और ग्रामीणों से जल संरक्षण को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आग्रह किया है।