भिण्ड, 30 सितम्बर। एसआरएफ फाउण्डेशन भिण्ड द्वारा संचालित रूरल एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत वोकेशनल एजुकेशन को बढावा देने के उद्देश्य हेतु शा. कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गोहद की छात्राओं ने बेसिक इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम सेन्टर गोहद का एक्सपोजर विजिट किया।
एक्सपोजर विजिट के दौरान संतोष कुमार शाक्य ने छात्राओं को इलेक्ट्रीशियन की मूल जानकारी, इलेक्ट्रिकल सुरक्षा, बिजली उत्पादन, विद्युत धारा और वोल्टेज के मापन, घरेलू उपकरणों की सुरक्षा और बेसिक इलेक्ट्रिशियन उपकरणों के उपयोग का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया। साथ ही इलेक्ट्रीशियन की मूल जानकारी, इलेक्ट्रिकल सुरक्षा और नियम हाइड्रोपावर प्लांट, थर्मल पावर प्लांट और सोलर पैनल प्लांट से बिजली उत्पादन विद्युत धारा और वोल्टेज के मापन और अंतर घरेलू उपकरणों की सुरक्षा और क्रियाविधि बेसिक इलेक्ट्रिशियन उपकरणों का उपयोग पैनल बोर्ड के माध्यम से घरेलू वायरिंग, हॉस्पिटल वायरिंग और हॉस्टल वायरिंग में एमसीबी, आरआरसीबी और विद्युत घंटी के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।
एक्सपोजर विजिट के दौरान धर्मेन्द्र भारद्वाज ने छात्राओं से दैनिक जीवन में उपयोग में होने वाले विद्युत उपकरण एवं विद्युत वितरण प्रणाली से अवगत करवाते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य कन्या स्कूल गोहद धर्मेन्द्र भारद्वाज, एसआरएफ फाउण्डेशन भिण्ड के कार्यक्रम अधिकारी चैनसिंह किरार, रामलखन, बीईटीपी इंस्ट्रक्टर संतोष कुमार शाक्य, उमेश कुमार विमल, सुभाष बंसल सहित 35 छात्राएं उपस्थित रहे।







