– भाविप का गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 30 सितम्बर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड में सोमवार को गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार आकाश भदौरिय मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विनोद सक्सेना ने की तथा मुख्य वक्ता डॉ. हिमांशु बंसल, प्राचार्य अजय कुमार सक्सेना, कमलेश सेंथिया एवं राजमणि शर्मा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि आकाश भदौरिया ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के माध्यम से संस्कारों से अभिसिंचित करने का कार्य कर रहा हैं। हर बच्चे के उज्जवल भविष्य के पीछे एक अच्छे शिक्षक का अनमोल योगदान होता है। शिक्षक एकमात्र ऐसा व्यक्ति है, जो हमेशा अपने सभी छात्रों का भला ही चाहता है। उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य रहता है कि वो अपने सभी छात्रों को अच्छा इंसान, एक आदर्श कामयाब नागरिक बना सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. विनोद सक्सेना ने कहा कि भारत विकास परिषद के कार्यक्रम और उद्देश्य एवं संस्कार को लेकर अत्यंत सराहनीय है, छात्रों एवं युवकों के उत्थान के लिए किया गया कार्य राष्ट्र में अहम योगदान साबित होता है। गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन हमारी संस्कृति से जुडा एक कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से बच्चों के अंदर संस्कारों के भाव जो धीरे-धीरे पुनर्जागरण का काम कर रहे हैं। माता-पिता एवं गुरू का आशीर्वाद ही व्यक्ति को प्रगति के सर्वोच्च से शिखर तक पहुंचाने का कार्य करता है। शाखा अध्यक्ष कमलेश सैंथिया ने भारत विकास परिषद के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत विकास परिषद की पूरे देश में 1400 से अधिक शाखाएं व 67 हजार पारिवारिक सदस्यों के साथ सेवा व संस्कार के प्रकल्प में कार्यरत है। शाखा द्वारा अनेकों सेवा कार्य किए, साथ ही परिषद प्रतिवर्ष पौधारोपण, रक्तदान, शिक्षक सम्मान, स्वास्थ्य शिविर जैसे अनेक प्रकल्प पर कार्य करती है।
डॉ. हिमांशु बंसल ने कहा कि परिषद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात करके चलने वाली तथा सेवा व संस्कार से ओत-प्रोत सामाजिक संस्था है, जिसका मुख्य कार्य मानव जीवन के सभी आयामों का सर्वांगीण विकास करना है, भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर प्रकाश डालते हुए सभी को परिषद की परिकल्पना, कार्यों एवं गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के वारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश शर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य अजय कुमार सक्सेना किया। शाखा के सचिव राजमणि शर्मा ने उपस्थित सभी को सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों उन्नति शर्मा, गुलशन तोमर, उत्कर्ष पाठक, आराध्या, प्रिया, आनंद, श्रुति दुबे, गिर्राज शर्मा, वैष्णवी भदौरिया, चेतन, प्रियांशु, अंशिका, कुमारी काजल, अभिषेक सिंह भदौरिया को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया। साथ ही आगामी शिक्षक सम्मान हेतु विद्यालय परिवार से शिक्षिक पंकज मिश्रा एवं उमेश चंदर को नामांकित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय गान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षकाएं सहित दो सैंकडा से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।