बघेल बने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार

भिण्ड, 30 सितम्बर। सहायक संचालक एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार रविन्द्र कुमार बांगरे की 62 वर्ष आयु पूर्ण होने पर एवं कार्यकाल पूर्ण होने पर कार्यालयीन कर्मचारियों एवं अन्य शिक्षक साथियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही बांगरे के कार्यकाल पूर्ण होने पर नव आगंतुक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार प्रेमसिंह बघेल उच्च माध्यमिक शिक्षक शा. उमावि दबोह ने अपना पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर रविन्द्र कुमार बांगरे ने अपने उदबोधन में कहा कि ब्लॉक लहार के अंतर्गत सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों का स्नेह और सहयोग मुझे प्राप्त हुआ, मैं इसके लिए आप सभी का सदा आभारी रहूंगा। पदभार ग्रहण करते समय प्रेमसिंह बघेल ने अपने उदबोधन में उपस्थित सभी शिक्षक साथियों को धन्यवाद प्रेषित किया, साथ ही कहा कि मुझे मिले उत्तरदायित्व का मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन करूंगा।
विदाई समारोह और पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार के सभी पारिवारिक सदस्य जिसमें पत्नी व बेटी श्रीमती निशा बांगरे पूर्व डिप्टी कलेक्टर, दामाद और बेटा, साथ ही विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों में विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा, आलमपुर प्राचार्य भरत शरण तिवारी, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया, बीएसी उमाशंकर त्रिपाठी, अरविन्द श्रीवास्तव, जन शिक्षक जगदीश प्रसाद कुशवाहा, जनक किशोर दीक्षित, छोटेलाल सिहारे, राजेश शर्मा, सुरेश शर्मा, गेमलर राजपूत एवं कार्यालयीन कर्मचारियों में सुमन दोहरे, धीरेन्द्र सिंह, रूपल घनघोरिया, रामजीवन शर्मा, शैलेन्द्र दुबे, अरविन्द कौरव सहित अन्य शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।