भिण्ड, 30 सितम्बर। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा रिक्त उप सरपंच के निर्वाचन के लिए चार अक्टूबर शुक्रवार की तिथि नियत की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन संजीव श्रीवास्तव ने उपसरपंच के निर्वाचन हेतु विकास खण्ड अटेर, लहार, मेहगांव, एवं गोहद के लिए सक्षम प्राधिकारी तथा पीठासीन प्राधिकारी नियुक्त कर दिए है। विकास खण्ड अटेर के लिए सक्षम प्राधिकारी एसडीएम अटेर अंकुर रवि गुप्ता, लहार के लिए एसडीएम लहार विजय सिंह यादव, मेहगांव के लिए एसडीएम मेहगांव नवनीत कुमार शर्मा एवं विकास खण्ड गोहद के लिए एसडीएम गोहद पराग जैन को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विकास खण्ड अटेर, लहार, मेंहगांव एवं गोहद के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। विकास खण्ड अटेर के लिए नायब तहसीलदार अटेर राकेश कुमार इमले, लहार के लिए तहसीलदार लहार राजकुमार नागोरिया, मेहगांव के लिए तहसीलदार मेहगांव नरेश शर्मा एवं विकास खण्ड गोहद के लिए तहसीलदार गोहद विश्राम शाक्य को नियुक्त किया गया है।