भिण्ड, 29 सितम्बर। मप्र विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं अटेर विधायक हेमंत-सत्यदेव कटारे ने अतुल तिवारी निवासी ग्राम मिहोनी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस दौरान परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा (सोनू ) ने एवं परशुराम सेना के पदाधिकारी ने अतुल तिवारी को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वहीं अतुल तिवारी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाऊंगा। बधाई देने वालों में देवेश शर्मा (सोनू), राहुल थापक चंदूपुरा, पवन भारद्वाज, राघव कटारे, छोटू दुबे, नमो जोशी, सूरज बरुआ, प्रतीक पाण्डे, मिंटू भदौरिया, बेटू जैन, बलदेव तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।