अतिवर्षा से मौ, देहगांव सर्किल के सैकडों गांवों में फसलें बर्बाद : किसान सभा

भिण्ड, 29 सितम्बर। मप्र किसान सभा के पदाधिकारियों ने मौ तहसील के देहगांव सर्किल के ग्राम गुहीसर, करबास, छरेटा, उझावल सहित अति वर्षा से प्रभावित गांवों का दौरा किया।
इस अवसर पर मप्र किसान सभा के जिला महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि मप्र में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। हम और हमारे साथी गुहीसर गांव पहुंचे तो किसानों ने बताया और हमने अपनी आंखों से देखा। तिल और बाजरा की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं, ज्वार में 70 प्रतिशत नुकसान हुआ है। गुहीसर गांव में ही आधा सैकडा से ज्यादा मकान गिर गए है। छरेटा में पुलिया टूटी हुई है, सडकें कट चुकी हैं, लेकिन बडे दुर्भाग्य की बात है कि सरकार और प्रशासनिक अमला लापता हैं। एक दो गांवों को छोड दिया जाए तो मौ, देहगांव सर्किल के प्रत्येक गांव की यही कहानी है। न कहीं सर्वे हो रहे और न कहीं मुआवजे की आस भी नहीं दिख रही। उन्होंने कहा कि चूंकि लगातार बारिश होने से मलेरिया, डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं। जिससे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां पैर पसार रही है। मच्छरों को मारने की दबा का छिडकाव होना चाहिए। मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों को रोकने के प्रबंध होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के लोगों को गांवों में रुकना चाहिए। लेकिन ऐसे हालात में स्वस्थ्य विभाग एवं ग्रामीण पंचायत बिभाग का अमला ही गायब है। गुहीसर अस्पताल में जिन डाक्टरों की पदस्थापना है वह डॉक्टर ही गायब हंै। किसान नेता ने कहा कि सत्ता में बैठे नेताओं को आम जनता की नहीं अपनी तिजोरियां भरने की ज्यादा चिंता है।
किसान नेताओं ने सरकार और उसके प्रशासन से मांग की है कि तत्काल सर्वे कराया जाए एवं बर्बाद हुई फसलों और गिरे हुए मकानों का मुआवजा दिया जाए। स्वस्थ्य एवं ग्रामीण पंचायत विभाग को कडे निर्देश दिए जाएं कि मच्छरों को मारने वाली दवा का छिडकाव करें और और बीमारियों की रोकथाम करने के प्रबंध करें। मांग करने वालों में किसान नेता नारायण सिंह माहौर, राकेश प्रजापति, कमलेश दीक्षित, सुनील राठौर, शिवकुमार शर्मा, करन राठौर, प्रमोद बौहरे, तिलक सिंह पवैया, रामनारायण शर्मा, नारायण सिंह पवैया आदि थे।