पंचायत की समीक्षा बैठक में प्राप्त आवेदन पर एसडीएम की त्वरित कार्रवाई

– सचिव-सरपंच को दिए निर्देश में मोटर लगाकर पानी निकलवाया

भिण्ड, 29 सितम्बर। अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रभारी जनपद सीईओ लहार विजय सिंह यादव ने गुरुवार को सभी सचिवों ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक की। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में यादव को आवेदन प्राप्त हुआ था कि ग्राम पचोखरा में विगत सप्ताह हुई बारिश के फलस्वरूप लगभग 100 से 150 बीघा खेतों में पानी भर चुका था शिकायत प्राप्त होते ही उन्होंने तत्काल ग्राम सचिव एवं पचोखरा सरपंच एवं तहसीलदार श्रीनिवास शर्मा को निर्देशित किया कि मौका निरीक्षण करें एवं यथासंभव प्रयास करते हुए ग्रामीणों को उक्त समस्या से निजाद देने का प्रयास किया जाए।
तहसीलदार रौन एवं सब इंजीनियर ने किया मौके का निरीक्षण
शनिवार को ही तहसीलदार श्रीनिवास शर्मा एवं सब इंजीनियर सुरजीत मौर्य, सरपंच सरला देवी, सचिव हरीसिंह कुशवाहा, ग्राम रोजगार सहायक रामू सिंह ने मौका स्थल का प्रभावी निरीक्षण किया। लगभग चार घण्टे के निरीक्षण के पश्चात समाधान प्राप्त हुआ। जिसमें स्थिति स्पष्ट हुई कि बडी मोटर लगाकर ही पानी को निकलवाने का एकमात्र विकल्प समझ में आया, क्योंकि चारों तरफ खेत लगे हुए हैं, इसलिए एसडीएम के निर्देशन के क्रम में पंचायत द्वारा तत्काल प्रभाव से रविवार को मोटर रखवाकर लगभग 150 मीटर दूर बने तालाब में पानी की निकासी पाइप के माध्यम से सुनिश्चित की गई। लगभग दो दिनों तक मोटर को चलवा कर यथा संभव खेतों से पानी बाहर कर दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने किया प्रशासन का आभार व्यक्त
प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जो निर्णय लिया उससे सभी ग्रामीण खुश हैं, दो से तीन दिवस में संपूर्ण खेतों में भरा हुआ पानी निकलवा दिया जाएगा, जिससे यथासंभव फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।