भिण्ड, 24 सितम्बर। अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम खैरोली में विद्युत करंट लगने से दादी एवं नाती की मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बृजकिशोर सिंह पुत्र दीवान सिंह सिकरवार उम्र 40 साल निवासी ग्राम खैरोली ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार की सुबह उसकी रिश्ते की दादी मुन्नीदेवी पत्नी हरजन सिंह सिकरवार उम्र 65 साल एवं चाचा का लडका मुनेन्द्र सिंह पुत्र उदयवीर सिंह सिकरवार उम्र लगभग सवा साल घर के बाहर खेल रहे थे, तभी खंबे में करंट आने से वे दोनों उसक चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दादी एवं नाती के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।