भिण्ड, 24 सितम्बर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिस्वारी में एक युवक ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र रामबक्स जाटव निवासी ग्राम बिस्वारी ने सोमवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई अवधेश जाटव उम्र 35 साल ने बीमारी से तंग आकर घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।