भक्तों ने 500 मीटर चुनरी यात्रा निकालकर 17वी वाहिनी माता को ओढ़ाई

भिण्ड, 14 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर गुरुवार को भिण्ड में भक्तजनों ने 500 मीटर की चुनरी उढ़ाई । भिण्ड के समस्त सामाजिक संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की सहभागिता से इन्दिरा गांधी चौराहा भिण्ड से पद यात्रा प्रारंभ करते हुए 17 बटालियन परिसर में स्तिथ मां निरंजना देवी के मन्दिर में माता के चरणों मे आधा किमी लंबी चुनरी अर्पित की।
इस प्रकार का आयोजन भिण्ड शहर में पहली बार देखने को मिला। सभी भक्तजन माता रानी के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। सभी भक्तों में एक अलग ही प्रकार का भक्ति भाव देखने को मिला। भक्तजनों में माताएं, बहिनें, बच्चें ने उत्साह के साथ भाग लिया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन राहुल यादव भूरे द्वारा किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना से धीरज गुर्जर एवं स्वयंसेवकगण, मित्र परिषद भिण्ड से गगन शर्मा, अमित सिरोठिया, रक्षपाल सिंह, राहुल राजावत, संजीव शर्मा, प्रवेन्द्र शर्मा, किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक राधेगोपाल यादव, प्राइवेट शिक्षक संघ से नितिन दीक्षित एवं छात्रगण, नेहरू युवा केन्द्र से आशुतोष शर्मा, वाटर स्पोर्ट्स से अनिल मांझी, माँ निरंजना फुटवॉल क्लब से अमित भदौरिया, अरविन्द तोमर, ओमनारायण ओझा, प्रशांत पाठक एवं अन्य संगठनों से भी भक्तगण मौजूद रहे।