भिण्ड, 14 अक्टूबर। विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिए मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ महायज्ञ किया गया सुबह से शाम तक इस आयोजन में एक लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ के संकल्प से कहीं अधिक बार पाठ किया गया। शाम को संकल्प पूरा होते ही श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर हर्षोल्लास किया।
दंदरौआधाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य में ग्वालियर जिले के डबरा शहर में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर रामदास महाराज मौजूद रहे और साथ ही प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में सुबह छह बजे से पूजा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ किया गया। शाम सात बजे तक पाठ करने में 3927 लोगों ने एक लाख 11 हजार 111 से अधिक हनुमान चालीसा पाठ किया। संकल्प पूरा होते ही मन्दिर में श्रृद्धालुओं ने जयकारों के साथ आतिशबाजी भी की। इस हनुमान चालीसा पाठ के महायज्ञ में चित्रकूट धाम से के पधारे संत कोटि तीर्थ महाराज, वैदेही बल्लभ महाराज, धूमेश्वर धाम के संत अनिरुद्ध महाराज, समिति के पूर्व अध्यक्ष मुकेश गौतम, दंदरौआधाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी, पवन शास्त्री, राघवेन्द्र खमरिया सहित अन्य लोग कई लोग मौजूद रहे।