मानवता ग्रुप ने कन्यापूजन कर कराया भोज

भिण्ड, 14 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन दुर्गा नवमीं पर मानवता ग्रुप द्वारा झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रह रही कन्याओं का पदप्रक्षालन एवं कन्या पूजन किया गया एवं सभी कन्याओं को उपहार देकर कन्याभोज भी कराया गया।

मानवता ग्रुप के बबलू सिंधी कन्या पूजन करते हुए

आमतौर पर हम अपने घर-परिवार और आस-पड़ोस की कन्याओं का पूजन करते हैं, लेकिन मानवता ग्रुप द्वारा समाज से पीछे छूट रही झुग्गी झोपड़ी बस्ती में निवास कर रही बच्चियों को भी उतना ही महत्व दिया जाता है जितना कि हमारे घर की बच्चियों को। हम यह भी कह सकते हैं कि सनातन संस्कृति की परंपराओं में हर जीवात्मा पूज्यनीय एवं वंदनीय है, इस तरह के कार्यक्रम पीछे छूटे हमारे भाई-बंधुओं को पुन: अपने साथ स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस शुभ अवसर पर बबलू सिंधी, तिलक सिंह भदौरिया, ओम सर, रेखा जैन, रानी जैन, सलोनी जैन, सुरभि जैन, प्रिंसी अग्रवाल, वर्षा चौधरी, तान्या राजावत, आरू जैन आदि उपस्थित रहे।