भिण्ड, 14 दिसम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अजनौधा में एक घर से अज्ञात चोर सोने चांदी के गहने एवं 50 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी गिर्राज पुत्र रामसिया ढमोले उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम अजनौधा ने पुलिस को बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और कमरे की कुंदी तोडकर 50 हजार रुपए नगदी एवं सोने-चांदी के गहने चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 80 हजार रुपए बताई जा रही है।
कलेक्ट्रेट परिसर से मोटर साइकिल चोरी
कलेक्ट्रेट परिसर से मोटर साइकिल चोरी का मामला देहात थाना पुलिस ने दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार विनोद यादव पुत्र भगवान दास यादव निवासी नई आबादी धर्मपुरी भिण्ड बुधवार की शाम अपने काम से कलेक्ट्रेट गया था। उसने अपनी डीलक्स मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.जे.2635 को खडा कर दिया और अंदर चला गया। जब वह वापस आया तो उसकी मोटर साइकिल गायब मिली। थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।