कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 26 अगस्त। मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा एवं मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा भिण्ड के तत्वावधान में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मप्र शासन को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन लागू किए जाने, कर्मचारियों की पदोन्नति किए जाने, केन्द्र के समान महंगाई भत्ता एवं ऐरियर का भुगतान किए जाने, लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान दिए जाने, पंचायत सचिव एवं स्थाई कर्मियों को सातवे वेतन का लाभ दिलाए जाने, भृत्य का पदनाम परिवर्तित कर कार्यालय सहायक किए जाने सहित 21 मांगें शामिल की गई हैं।