भिण्ड, 03 अगस्त। नगर परिषद मालनपुर के कई स्थाई व अस्थाई कर्मचारियों को दो माह से ऊपर होने पर भी वेतन नहीं मिल पाया है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड रहा है। इस पर परेशान कर्मचारी परिषद में बैठ गए।
बाद में मालनपुर सीएमओ मनोज शर्मा आए तो कर्मचारियों ने वेतन के बारे में सीएमओ से कहा, लेकिन सीएमओ द्वारा कोई ठोस आश्वासन कर्मचारियों को नहीं दिया गया। सीएमओ का कहना था कि अभी ऊपर से वेतन नहीं आया है, इस कारण नहीं दिया जा सका है। जिस पर कर्मचारी काफी देर तक बाहर बैठे रहे और हताश होकर चले गए। सफाई कामगारों ने बताया कि नगर परिषद में कर्मचारियों की संख्या 80 से 90 के लगभग है, लेकिन किसी को भी वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों का कहना है कि हमें वेतन न मिल पाने से परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी आ रही है।







