भिण्ड, 15 जुलाई। जिले के भारौली पुलिस थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अनीता गुर्जर का तबादला देहात पुलिस थाने के लिए हो जाने के बाद स्टाफ एवं गणमान्य नागरिकों ने उन्हें उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।
भारौली पुलिस थाने में अपने सफलतम कार्यकाल के बाद पुलिस कप्तान द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के उपरांत निवर्तमान थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने नवागत थाना प्रभारी सोहनीश तोमर को चार्ज देकर नई जिम्मेदारी के लिए रवाना हुई। इस दौरान समस्त स्टाफ और गणमान्य नागरिकों ने पुष्पहार पहनाकर और उपहार भेंटकर उनको भावभीनी विदाई दी।