भिण्ड, 15 जुलाई। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रज्जन भदौरिया मानहड के जन्मदिन के अवसर पर आधा सैकडा स्थानों एवं ग्रामों में पौधारोपण एवं केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान रज्जन भदौरिया के जन्मदिन पर ग्राम मानहड में उनके निवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी एवं पौधारोपण किया। ग्राम सुनारपुरा में सांसद संध्या राय ने रज्जन भदौरिया को बधाई दी और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधारोपण दिया। वहीं मेहगांव के पूर्व विधायक राकेश शुक्ला ने भी रज्जन भदौरिया को केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी। खनेता आश्रम पहुंचकर रज्जन भदौरिया ने रामभूषणदास महाराज एवं दंदरौआ सरकार पहुंचकर महाण्डलेश्वर रामदास महाराज का आशीर्वाद लिया। रज्जन भदौरिया को मेहगांव विधानसभा के ग्राम मानहड, अकलोनी, गोरमी, गुतौर, रायपुरा, दंदरौआ, पर्रावन, रौन, अमायन, मानगढ़ आदि ग्रामों में जन्मदिन पर केक काटकर एवं पौधारोपण किया गया।