मजदूरी के रुपए नहीं देने पर की थी आत्म हत्या

जांच के बाद दो भाईयों के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज

भिण्ड, 09 फरवरी। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कढ़ोरे का पुरा निवासी एक व्यक्ति ने मजदूरी के रुपए न देने से तंग आकर आत्म हत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में जांच के उपरांत दो आरोपियों के विरुद्ध 306, 294, 34 भादंवि, 3(2)(वी), 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोहद थाना पुलिस के अनुसार गत 25 सितंबर 2021 को ग्राम कढ़ोरे का पुरा गोहद निवासी पूरन सिंह जाटव ने अपने घर के कमरे में आत्म हत्या कर ली थी। जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपीगण माताप्रसाद बरेठा एवं कमलेश बरेठा पुत्रगण लज्जाराम बरेठा निवासी ग्राम कुरथरा भिण्ड ने मृतक से अपने घर में मजदूरी करवाई थी। जब मृतक ने अपनी मजदूरी के रुपए मांगे तो उन्होंने नहीं दिए और उसके प्रताडि़त कर जाति सूचक गालियां दी। जिससे क्षुब्ध होकर मृतक ने अपने घर में आत्म हत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच के उपरांत दोनों आरोपियों के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है।