भिण्ड, 09 फरवरी। 10 से 14 फरवरी तक चलने वाले अटेर महोत्सव में मप्र जन अभियान परिषद की रचित कला संस्कृति नगर विकास प्रस्फुटन समिति के माध्यम से कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी चारों दिन लगाई जाएगी। इसके माध्यम से चंबल के बीहड़ों नदी और अटेर के किले का चित्र उकेरा जाएगा। साथ ही इस प्रदर्शनी में तत्काल पोट्रेट बनाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। नगर विकास समिति की संचालिका सलोनी जैन ने बताया कि मप्र जन अभियान परिषद के माध्यम से उक्त प्रदर्शनी का आयोजन जिला समन्वयक के निर्देश पर किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी से हम अटेर के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु चित्रों का प्रदर्शन करेंगे और वहीं पर कुछ पोट्रेट निर्माण कर लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास भी करेंगे
विकास यात्रा में अपनी सहभागिता कर रहा है जन अभियान परिषद
मप्र शासन द्वारा संचालित विकास यात्राओं में जन अभियान परिषद अपनी पूर्ण रूप से सहभागिता कर रहा है। जानकारी देते हुए जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि जन अभियान परिषद गोहद, मेहगांव, भिण्ड, अटेर, लहार विकास खण्ड में विकास यात्रा में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। विकास यात्रा रथ जिन ग्रामों में पहुंच रहा है उन ग्रामों में प्रस्फुटन समितियां और नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा सीएमसी एलडीपी के छात्र रथ का स्वागत करते हैं और प्रसारित होने वाली सामग्री को समस्त गांव वालों को देखने के लिए आग्रह करते हैं। इस रथ के माध्यम से जन अभियान परिषद जिलेभर में नशा मुक्ति हेतु एक अभियान चला रहा है, विकास यात्रा के दौरान होने वाली संवाद बैठकों में परिषद द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।