संदिग्ध परिस्थित में दो लोगों की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 09 फरवरी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार माधौगंज हाट भिण्ड स्थित परशुराम धर्माशाला निवासी महेश पुजारी पुत्र रामेश्वर दास उम्र 45 साल ने पुलिस को सूचना दी कि बुधवार को धर्मशाला में छोटी नगरिया मैनपुरी उप्र निवासी प्रदीप पुत्र बाबूराम गोस्वामी उम्र 46 साल ठहरा हुआ था, जब मैंने दोपहर में कमरे में जाकर देखा तो प्रदीप गोस्वामी मृत अवस्था में पड़ा था। वहीं जिला चिकित्सालय के वार्डवॉय चक्रेश ने पुलिस को सूचना दी कि गत पांच फरवरी को गल्ला मण्डी भिण्ड निवासी रिंकू पुत्र पप्पू उर्फ कृष्णानंद शर्मा उम्र 35 साल को उसके परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।