अन्यथा सोमवार को होगी नगर पालिका की तालाबंदी
गौसेवकों ने गोहद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 21 जनवरी। विगत शनिवार को गौसेवकों ने गायों के प्रति बार बार गायों के कार्य में लापरवाही बरत रहे लेबर ठेकेदार जितेन्द्र वाल्मीकि को निलंबित करने एवं सोमवार को नगर पालिका की तालाबंदी के लिए गोहद अनुविभागीय अधिकारी शुभम शर्मा को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में गौसेवकों ने बताया है कि विगत कुछ दिनों से नगर पालिका कर्मचारी गायों के प्रति बहुत ही ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं, जैसा बड़ा बाजार बिरखड़ी गेट के पास एक गाय तीन दिन पूर्व बीमार अवस्था में थी, जिसका गौ सेवकों ने उपचार किया एवं उसे गौशाला भेजने ने के लिए बोला था, लेकिन उसे गौशाला नहीं भेजा गया। जिसके फलस्वरूप बीमार अवस्था में ही कल उस गाय ने बच्चे को जन्म देकर अपने प्राण त्याग दिए और गोहद चौराहा पर एक गाय के साथ दुर्घटना होने से उसका एक पैर टूट गया था, जिसकी बार-बार सूचना के उपरांत कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा, तो गौसेवकों एवं स्थानीय निवासियों ने जाम की स्थिति उत्पन्न की, तब जाकर कहीं कर्मचारी वाहन लेकर पहुंचे। जिस पर कल तो कर्मचारियों ने मानवता की हदें ही पार कर दीं, कल नगर पालिका के पास एक गाय माता ने बच्चे को जन्म दिया था जिसे पशु वाहन से गौशाला सुरक्षित भेजना था, परंतु उसके विपरीत कर्मचारियों ने नगर पालिका से लेकर अटल चौक तक करीब एक किमी बछड़े को मोटर साइकिल पर रखकर गाय माता को दौड़ाया, जिससे गाय बुरी तरह हताहत होकर अटल चौक पर मुर्छित अवस्था में गिर पड़ी एवं अपनी बच्चेदानी (बेली) बाहर फेंक दी और मरणासन्न हालत में आ गई। जिस पर स्थानीय निवासी एवं गौसेवकों ने रात्रि में पशु चिकित्सकों को बुलाकर उसका सफलतापूर्वक उपचार कराया एवं उसे गौशाला भेजा गया, तब जाकर उसके कहीं प्राण बचाए जा सके। ऐसी अनेकों लापरवाहियों के खिलाफ गौसेवकों ने ज्ञापन सौंपा है।
गौसेवकों ने यह भी बताया है कि नगर पालिका अधिकारी को पहले भी एक ज्ञापन दिया था, परंतु उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे कर्मचारी भयमुक्त होकर लापरवाही कर रहे हैं। इसलिए आक्रोशित गौसेवकों ने एसडीएम को एक दिन का समय दिया है, अगर कल तक लेबर ठेकेदार जितेन्द्र वाल्मीकि को निलंबित नहीं किया गया तो सोमवार को सभी गौ सेवक गोहद नगर की सभी गायों को एकत्रित करके नगर पालिका में तालाबंदी कर नगर पालिका प्रांगण में गायों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदार गोहद नगर पालिका एवं गोहद प्रशासन की होगी। इस मौके पर गौसेवक रामदास भटनागर, नरेन्द्र राठौर, अभिषेक बाथम, अंकित गौड़, मनीष वर्मा, सूरज बाथम, अरविंद वर्मा, शिवम पंडित, विजय बाथम, हेमंत राठौर, अमित राठौर, सचिन आर्य, अंकित बरैया एवं कुलदीप सिंह गुर्जर उपस्थित रहे।