भिण्ड, 21 जनवरी। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड के तत्वावधान में आजाद युवा मण्डल ग्राम इस्लामपुरा द्वारा ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार-शनिवार को किया गया। जिसमें प्रथम दिन 200 मीटर महिला और पुरुष दौड़ प्रतियोगिता, गोला फेक और महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम इस्लामपुरा, कल्याणपुरा, पाली, डिरमन, जेंगलपुरा, बिलारा आदि से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला रस्साकशी और पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतिम दिन अतिथि के रूप में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू, ग्राम इस्लामपुरा के सरपंच मुबीन खान और ग्राम सरपंच शब्बीर खान, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भारती, कीर्ति, दीवान, प्रियंका के अलावा नेयुके से रामसेवक मौर्य आदि उपस्थित थे।
दौड़ 200 मीटर पुरुष वर्ग में इंदर सिंह, मंगल सिंह और सुमित राणा क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। वहीं महिला वर्ग में लक्ष्मी, नंदिनी और अंजलि क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार गोला फैंक में अमित, विकास और सौरभ ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में अंजलि पुत्री नरेन्द्र विजेता रहीं। प्रतियोगिताओं में बॉलीबॉल मुख्य आकर्षण रहा। जिसमें ग्राम खरौआ विजेता और ग्राम पाली उपविजेता रहा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक सौरभ चौधरी तथा अध्यक्षता पूरन सिंह ने की।