आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में फिट इंण्डिया फीडम रन 2.0 का आयोजन
भिण्ड, 14 अगस्त। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार द्वारा प्रायोजित आजादी का अमृत महोत्सव पर ‘फिट इण्डिया फीडम रन 2.0’ का आयोजन किया गया। दौड़ कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों, प्रशिक्षकों व लाभार्थियों द्वारा तीन किमी की रैली निकाली गई व लोगों को फिट रहने का संदेश दिया गया।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक संजय राजौरिया ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव देश के 75वें स्वतंत्रता वर्ष पर भारत सरकार द्वारा 13 अगस्त से दो अक्टूबर तक महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ‘फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0’ जन भागीदारी से जन आंदोलन मुख्य थीम लेकर अधिक से अधिक जन भागीदारी को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि जन शिक्षण संस्थान भिण्ड ने भी 13 एवं 14 अगस्त को भिण्ड नगर व जिले में संचालित विभिन्न केन्द्रो पर ‘फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0’ का आयोजन किया।
राजौरिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को सबके सामने रखा व आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत 75 सप्ताह तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को बताया। उन्होंने कहा कि यह एक देशव्यापी अभियान है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता होना है। इस अमृत महोत्सव का उद्देश्य गर्व के उन पलों को याद करना है जब हमें आजादी मिली। उपस्थित करीब 88 लोगों ने रैली के रूप में बीरेन्द्र वाटिका से राधा कॉलोनी बायपास होते हुए लहार रोड व गौरी का किनारा होते हुए पुन: बीरेन्द्र वाटिका तक लगभग 3.5 किमी का पैदल मार्च निकाला व फिट इण्डिया फीडम रन 2.0 के तहत फिट इण्डिया का संदेश दिया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष दुबे व मनोज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।