जमीनी विवाद पर विवाद, कट्टे बंदूक से किए फायर

भिण्ड, 09 नवम्बर। गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम तुरी का पुरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसी दरम्यान एक पक्ष गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर कर दिए।
जानकारी के मुताबिक मेघसिंह पुत्र सुमेर सिंह कुशवाह उम्र 64 निवासी ग्राम तुरी का पुरा गोहद ने थाना पुलिस को बताया कि गांव के ही प्रदीप कुशवाह, गोलू कुशवाह एवं रामवरन कुशवाह के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। इसी को लेकर उक्त लोगों ने मंगलवार की शाम उसे गांव में स्थित माता के मन्दिर के सामने घेर लिया और विवाद करने लगे। उन लोगों ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और कट्टा एवं बंदूक से हवाई फायर कर दहशत फैलाई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 294, 506, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.386/22 दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।