दुर्घटना में बालक की मौत, बच्ची व युवक घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 09 सितम्बर। जिले के मेहगांव एवं शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में उपचार के दौरान एक बालक की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची एवं युवक घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत गांधी रोड कचहरी के सामने हुई दुर्घटना के फरियादी गोविन्द पुत्र रामसेवक कर्ण उम्र 32 साल निवासी जवाहर मार्ग मेहगांव ने पुलिस को बताया कि गत 14 अगस्त को वह अपने बच्चे राघव को टमटम वाहन में बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रहे टमटम वाहन क्र. एम.पी.07 आर.9299 के चालक मुश्ताक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए फरियादी टमटम में टक्कर मार दी था, जिससे राघव गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान गत दिवस उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी टमटम चालक के विरुद्ध धारा 279, 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इसी थाना क्षेत्र में हनुमान रोड पर टोस फैक्ट्री के सामने मेहगांव हुई दुर्घटना के फरियादी सतेन्द्र सिंह पुत्र सभाराम सिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्र.चार मेहगांव ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को उसकी बच्ची कहीं जा रही थी, तभी अज्ञात मोटर साइकिल के चालक ने तेजी व लापरवाही से बाईक चालते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे बच्ची घायल हो गई। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत शास्त्री नगर भिण्ड निवासी फरियादी विवेक पुत्र रूप नारायण शर्मा उम्र 33 साल ने पुलिस को बताया कि गत 17 अगस्त को वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी नगर पालिका के सामने वीरेन्द्र नगर में चार पहिया वाहन क्र. यू.पी.75 जी.ए.1010 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए फरियादी की स्कूटी में टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसका उपचार अस्पताल में चल रहा था। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।