भिण्ड, 09 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों को प्रदाय किए जाने सतत निगरानी एवं क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
कार्यक्रमों के सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु जिन अधिकारियों को दायत्व सौंपे गए हैं, उनमें अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे एवं सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह को रक्तदान शिविर, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन एवं डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी पीओ डूडा पराग जैन को हितग्राही मूलक योजनाओं का हितलाभ वितरण, डीपीएम एनआरएलएम अमृतलाल परस्ते एवं सिटी मिशन मैनेजर एनन्यूएलएम को महिला स्वसहायता समूहों द्वारा पौधारोपण तथा प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय अब्दुल गफ्फार एवं सीएमएचओ यूपीएस कुशवाह को कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु दायित्व सौंपे गए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि उक्त अधिकारीगण कार्यक्रम सतत निगरानी एवं क्रियान्वयन हेतु जिला अधिकारी एवं विकास खण्ड अधिकारियों से निरंतर समन्वय करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विकास खण्ड स्तर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी उक्त अभियान के सतत क्रियान्वयन/ समन्वय पर निगरानी करेंगे।