डाईट के दो भृत्यों को लापरवाही पर नोटिस जारी

भिण्ड, 09 सितम्बर। जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य डाईट भिण्ड हरिभुवन सिंह तोमर ने कार्य में लापरवाही बरतने पर डाईट के भृत्य शैलेन्द्र सिंह एवं कमलेश बाबू जाटव को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने को कहा है। विलंब की स्थिति में आरोप स्वीकार माना जाकर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

फरियाद सुन कलेक्टर ने तत्काल किया निराकरण

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कलेक्टर कार्यालय में फरियाद लेकर आने वाले वीरेन्द्र वाटिका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी योगेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि उनकी पत्नी श्रीमती विनोद कुमारी कैंसर की बीमारी से पीडि़त हैं। मैं मजदूरी करता हूं, अपनी पत्नी का इलाज कराने में अक्षम हूं। मेरे पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। कलेक्टर ने योगेन्द्र सिंह की फरियाद को संज्ञान में लेकर तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर दो दिवस में आयुष्मान कार्ड बनवाकर निराकरण किया।