विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस

भिण्ड, 15 अगस्त। शहर के विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया। इस उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, साथ ही विद्यालय के ऑर्केस्ट्रा समूह द्वारा ‘मेरे देश की माटी कीÓ ध्वनि पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने नृत्य एवं संगीत की देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुितयां दीं।
तदुपरांत मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस के महत्त्व को बताया कि ये आजादी हमें कितने शहीदों की उपलक्ष्य मेेंं उद्बोधन दिया। विद्यालय के प्राचार्य ने स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर नारी सम्मान एवं सुरक्षा का संकल्प विद्यार्थियों को दिलाया और स्वतंत्रता दिवस की संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। साथ ही स्वतंत्रता आदोलन में शामिल रहे स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जो स्वतंत्र भारत में रह रही है तथा इस स्वतंत्रता को दिलाने में हमारे पूर्वजों ने अपना बलिदान दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएंं उपस्थित रहे।