भिण्ड, 15 अगस्त। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दबरेहा 55 हजार रुपए लूटने की बारदात को लेकर पुलिस ने न्यायालय के आदेश व फरियादी की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 394 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सोवरन सिंह पुत्र कल्ले कडेरे उम्र 50 साल निवासी दबरेहा ने न्यायालय में आवेदन दिया था कि गत 25 दिसंबर 2020 को वह मोहन कुशवाह के घर के बाहर बैठा था तभी उसके गांव में रहने वाले आरोपीगण महेश एवं संतोष पुत्रगण रणधीर सिंह कुशवाह ने उसकी जेब से जबरन 55 हजार रुपए निकाल लिए थे। न्यायालय के आदेश के पश्चात पुलिस ने आरोपीगण के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज कर लिया है।







