मालनपुर पर हुई घटना, यात्रियों का सामान जलकर हुआ राख
भिण्ड, 26 अप्रैल। मालनपुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर मालनपुर के हरिराम कुइया के आगे भिण्ड से अहमदाबाद के लिए जा रही एक बस में आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, गनीमत रही कि आग लगने से पहले ही बस स्टाफ ने अपनी सूझ-बूझ से सभी यात्री सकुशल उतार लिया। हालांकि यात्रियों का सारा सामन जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार सत्यम ट्रैवल्स की बस क्र. एम.पी.07 पी.7555 मंगलवार को भिण्ड से अहमदाबाद जा रही थी। दोपहर करीब 3:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर मालनपुर के हरिराम कुइया के आगे अचानक बस से धुआं निकलने लगा। इस पर ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए बस को साइड में खड़ी कर सभी यात्रियों को बस से उतार दिया। इसके बाद बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। यात्रियों को बस में रखा सामान उतारने का भी मौका भी नहीं मिला। मालनपुर फायर स्टेशन की चार और नगर परिषद की एक दमकल गाडिय़ों से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।
बस में रखी थी दो बाइकें
बस के स्टाफ ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से बस के नीचे से धुआं उठा। यह देखकर तत्काल यात्रियों को उतर दिया। बस के निचले हिस्से में बने पार्सल बॉक्स में दो बाइकें रखी थीं। यात्रियों ने बताया कि इसी हिस्से से आग भड़की थी।
कारणों की कर रहे हैं जांच
थाना प्रभारी मालनपुर विनोद सिंह राजावत ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड को घटना स्थल पर पहुंचाकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन बस पूरी तरह से जल चुकी है। उसमें रखा यात्रियों का सामान भी जल चुका है। कई यात्रियों के कपड़े, खाने पीने का सामान और बैग में रखे रुपए भी जल गए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने भिण्ड से अहमदाबाद के लिए जा रही बस में आग आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए आरटीओ भिण्ड अनुराग शुक्ला से इस संबंध में जांच कर बस में आग लगने के कारण संबंधी रिपोर्ट सब्मिट करने के निर्देश दिए। आरटीओ शुक्ला ने बताया कि बस क्र. एम.पी.07 पी.7555 में प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। बस मालिक को इस संदर्भ में परिवहन कार्यालय की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है। साथ ही ग्रीष्म कालीन सुरक्षित बस परिवहन के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है।