भिण्ड, 26 अप्रैल। गोरमी थाना क्षेत्र के टीकरी गांव में अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में आग लग गई। जिससे झोपड़ी में बधीं दो भैसों की जलकर मौत हो गई और देखते देखते आग पास में बने घरों तक पहुंच गई, जिससे घरों में रखा गल्ला जल गया।
जानकारी के अनुसार जिन घरों में आग लगी है उनमें रहने वाले सभी पुरुष मजदूरी करने के लिए गांव के बाहर गए थे, आग को जब गांव वालों ने देखा तो उस पर काबू पाने की कोशिश की। जिसमें एक व्यक्ति भी घायल हो गया। इसके बाद फायर बिग्रेड को फोन किया। गोरमी और मेहगांव की दो फायर बिग्रेडों ने आग पर काबू पाया। मौके पर गोरमी नायव तहसीलदार और पुलिस पहुंची। आग से पांच लाख के लगभग का नुकसान हुआ है तथा गुड्डू पुत्र साहव सिंह कुशवाह की तीन भेंस घायल हो गईं और महावीर की दो भैसों की मौत हो गई। आग बुझते समय लवकुश पुत्र रामौतार घायल हो गया।
इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि तहसील गोरमी के ग्राम टीकरी में मातादीन कुशवाह और उनके पुत्रों के घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग को शांत करा दिया है। आगजनी की घटना में तीन भैंस एवं दो भैंस के लवारे खत्म हुए हैं उनका पंचनामा तैयार कर लिया गया है, और घायल पशुओं का डॉक्टर को बुलवाकर उनका इलाज किया जा रहा है एवं जो क्षति हुई है उसका पंचनामा बनाकर के आर्थिक सहायता का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा हे।