श्रम अधिकारियों ने शिकायत के 15 दिन बाद भी नहीं की कार्रवाई, सांठ-गांठ की आशंका

भिण्ड, 23 अप्रैल। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित प्रिया गोल्ड कंपनी में हो रहे श्रमिक शोषण को लेकर मजदूर सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र पाल बंसल ने सात अप्रैल को मालनपुर स्थित श्रम कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन 15 दिवस बीत जाने के बाद भी श्रम अधिकारियों ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि कंपनी प्रबंधन श्रम अधिकारियों से सांठ-गांठ कर शिकायत को दबाना चाहते हैं।
शिकायत में बंसल ने बताया था कि औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित जीटीवी एवं प्रिया गोल्ड कंपनी श्रमिक शोषण कर रही है, दोनों ही कंपनियों में श्रमिकों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जाता है, ना ही ओवर टाईम का डबल किया जाता है। बताया जाता है कि श्रमिकों से जबरन 12-12 घण्टे काम कराया जाता है, जिससे श्रमिक अत्यधिक मानसिक तनाव में रहते हैं। श्रमिक शिकायत करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है, इन सभी मांगों को लेकर श्रम अधिकारियों को शिकायत की गई थी, लेकिन 15 दिवस बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। बंसल ने आशंका जताई है कि कंपनी प्रबंधन और श्रम अधिकारियों की सांठ-गांठ हो चुकी है, इसलिए शिकायत को दबाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब भिण्ड कलेक्टर को शिकायत भेजकर मामले से अवगत कराएंगे।

इनका कहना है-

निरीक्षण के लिए उच्च अधिकारियों से अनुमति मांगी है, अनुमति मिलते ही दोनों कंपनियों में निरीक्षण कर श्रमिकों से बात करेंगे।
अशोक पाठक, श्रम अधिकारी मालनपुर