माटी शिल्पियों/ कारीगरों के प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 तक

भिण्ड, 23 अप्रैल। जिला ग्रामोद्योग भिण्ड अधिकारी ने बताया कि मप्र माटीकला वोर्ड द्वारा वर्ष 2022-23 में कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत माटी शिल्पियों एवं कारीगरों के प्रशिक्षण के अंतर्गत जिले के 10 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। कुम्हारी कार्य में संलग्न माटी शिल्पी/ कारीगर की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्यम होना चाहिए, शिक्षा कम से कम पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जिले के मूल निवासी प्रशिक्षण हेतु इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिला पंचायत भिण्ड स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में 30 अप्रैल तक जमा कर सकते है। जिला/ संभाग स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य स्तरीय व संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आवासीय रहेगा व जिला स्तरीय प्रशिक्षण गैर आवासीय रहेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड से संपर्क किया जा सकता है।