मजदूर सेवार्थ पाठशाला में पढऩे वाले बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

भिण्ड, 23 अप्रैल। हर दिन हमारा सामने ऐसे बच्चों से होता है जो रोटी कमाने के लिए काम करते हैं या भोजन और कपड़ों के लिए सड़कों पर भीख मांगते हैं, इन बच्चों को देखकर हमारे दिमाग में सबसे पहली बात यह आती है कि यह बच्चे स्कूल में होने चाहिए, दिहाड़ी मजदूरों के बच्चों और सड़क किनारे झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले परिवारों की हालत किसी से छुपी नहीं है। ऐसे ही परिवारों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई मजदूर सेवार्थ पाठशाला के स्वयं सेवकों ने और शाम को गोहद के किरतपुरा में इन्हीं बच्चों के लिए कक्षा प्रारंभ की जिसका संचालन करते हुए एक महीने से अधिक हो गया है। सार्पेज स्कूल गोहद के संचालक संजीव निगोतिया द्वारा आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिसका वितरण शुक्रवार को समाजसेवी रामदास प्रजापति, राकेश गुप्ता, जेपी अग्रवाल, गोविन्द गौतम, राकेश माहोर एवं मजदूर सेवार्थ पाठशाला के स्थानीय संचालक राहुल शर्मा की उपस्थिति में किया गया।

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आज

भिण्ड। केशव स्मृति सेवा न्यास भिण्ड द्वारा 24 अप्रैल रविवार को शाम 4:30 बजे सिटी सेंटर स्कूल ऊषा कॉलोनी भिण्ड में भारत के स्वातंत्र्य समर में सर्वस्व समर्पण करने वाले देशभक्तों का स्मरण करते हुए उनके प्रति भावांजलि व्यक्त करने के उद्देश्य से स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें समस्त गणमान्य नागरिकों से उपस्थित रहने की अपील की गई है।