आपराधिक गतिविधियों को रोकने धार्मिक स्थल लगवाएं सीसीटीवी कैमरे

कलेक्टर ने जिले के समस्त धार्मिक स्थल के प्रबंधकों से की अपील

भिण्ड, 22 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु जिले के समस्त धार्मिक स्थल प्रबंधकों से अपील की है कि धार्मिक स्थलों परिसर में सीसीटीव्ही कैमरे समुचित स्थानों पर लगवाएं तथा सीसीटीव्ही कैमरे हर समय चालू हालत में रखें एवं परिसर में होने वाली अपराधिक गतिविधियों की सूचना तत्काल संबंधित थाना को दें। जिससे अपराधी व असमाजिक तत्व चिन्हित हो सकें तथा उन पर कार्रवाई की जा सके।
जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस के यह संज्ञान में लाया गया है कि जिले में धार्मिक स्थलों पर लूट-पाट, मारपीट, गोली चलन आदि की घटनाएं घटित हो रही हैं तथा अपराधी व असमाजिक तत्व बारदातों को अंजाम देकार फरार हो जाते हैं। विवेचना के दौरान अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पाने से उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है। जिससे अपराधियों के हौंसले और बुलंद हो जाते हैं और अपराधी पुन: अपनी बारदातों को अंजाम देने लगता है।