ट्रक की टक्कर से प्रौढ़ व्यक्ति के दोनों पैर जख्मी, ग्वालियर रैफर

भिण्ड, 04 अप्रैल। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड तिराहे पर मेहगांव में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति के दोनों पैर जख्मी हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जण्डेल पुत्र अतर सिंह जाटव उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम खेरियातोर सोमवार की दोपहर में पैदल कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड तिराहे पर सड़क पार करते समय ग्वालियर की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक क्र. एम.पी.07 एच.बी.7426 के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जण्डेल जाटव को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार हेतु ग्वालियर रैफर कर दिया।