बामदलों ने शहीद भगत सिंह और सुखदेव, राजगुरु को शहादत दिवस पर दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 23 मार्च। शहीद भगत सिंह और सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड देवेन्द्र सिंह चौहान ने अपने साथियों के साथ सुबह नौ बजे भिण्ड किला गेट पर स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर एकत्रित होकर माल्यार्पण किया और उनके विचारों पर चर्चा की उन्होंने चंबल क्षेत्र के क्रांतिकारियों की क्रांतिकारी परंपरा को जागृत करने का अनुरोध किया।
इस मौके पर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज त्रिपाठी और इंकलाबी नौजवान सभा का संयोजक एडवोकेट गजेन्द्र सिंह, सतीश सिंह राजावत उर्फ सोनाकिया, कामरेड अनिल धनेरिया, नदीम खान एवं अन्य साथियों के साथ उपस्थित होकर शहीदे आजम भगत सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शहीदों की विचारधारा चंबल की क्रांतिकारी परंपरा से प्रेरणा लेकर शहीदों के सपनों के राष्ट्र के निर्माण में सचेत प्रयास करने का अनुरोध किया। उन्होंने नौजवानों से आग्रह किया कि भगत सिंह की विचारधारा का गहराई से अध्ययन करें विचारों को आत्मसात करें। कामरेड सूरज त्रिपाठी ने कहा कि शहीदे ए आजम भगत सिंह शहीदों की आकाशगंगा का सबसे ज्यादा चमकता हुआ सितारा है।