आजाद अध्यापक संघ ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम से सौंप ज्ञापन

भिण्ड, 23 मार्च। आजाद अध्यापक संघ के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के अनुसार प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष लहारिया एवं जिलाध्यक्ष बदन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भिण्ड ब्लॉक अध्यक्ष राजहंस सिंह कुशवाह और अटेर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री के नाम से संयुक्त कलेक्टर आरएन प्रजापति को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि एक जनवरी 2005 से बंद मप्र के समस्त पुरानी पेंशन विहीन अधिकारियों-कर्मचारियोंं को मप्र सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के अनुसार जस की तस पुरानी पेंशन की बहाली की जाए। साथ ही नवीन शैक्षणिक संवर्ग में पेंसन ग्रेच्युटी, क्रमोन्नति अन्य लाभ के लिए वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति दिनांक से मान्य करें। ज्ञापन सौंपने वालों में भिण्ड से अंजू शर्मा, चन्द्रिका दौहरे, मनीष मिश्रा, सुनील भदौरिया, अन्नु सेंगर, देवेन्द्र सिंह कुशवाह, श्रीओम, मुकेश नरवरिया, नरोत्तम नरवरिया, अजय बघेल, मनोज शर्मा, अभय सिंह कुशवाह, महीपत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, सुनील बघेल, राजेश थापक, महेन्द्र बघेल, दीपचंद जैन, मुकेश उपाध्याय, दिनेश शर्मा, संजीव भटेले, अमित खेमरिया, रिंकू उपाध्याय, मनोज करैया, किशन शाक्य सहित एक सैकड़ा से अधिक कर्मचारी उपस्थित हुए।

पुरानी पेंशन बहाली हेतु आजाद अध्यापक संघ गोरमी ने सौंपा ज्ञापन

पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति, पदोन्नति एवं गुरूजी की वरिष्ठता की मांगों को लेकर आजाद अध्यापक संघ के जिला उपाध्यक्ष समरजीत सिंह भदौरिया के नेतृत्व में मेहगांव ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत भदौरिया ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों दो दर्जन से अधिक शिक्षक साथी उपस्थित रहे, जिसमें मेहगांव ब्लॉक संयोजक फूलसिंह नरवरिया, मनोज थापक, मुरारी भदौरिया, हरिओम मिश्रा, रत्नसिंह, मनोज सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।