फरवरी में हुई शादी मार्च में प्रेमी के साथ भागी, बोली- मुझे पति और परिवार से खतरा

एसडीएम के आदेश पर पुलिस सुरक्षा में युवती को प्रेमी के साथ ग्वालियर भिजवाया

भिण्ड, 23 मार्च। गोहद कस्बे की एक युवती शादी के एक महीने बाद ही अपने पुराने प्रेमी के साथ भाग गई। वहीं पुलिस जब उसे ग्वालियर से ढूंढ़कर लाई तो उसने पति और परिवार वालों के साथ रहने से साफ इंकार कर दिया। ऐसे में एसडीएम के आदेश पर युवती को उसके प्रेमी के साथ पुलिस सुरक्षा के बीच ग्वालियर छुड़वा दिया।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.एक गोहद निवासी 22 वर्षीय युवती का वार्ड क्र.तीन निवासी कृष्णकुमार प्रजापति उम्र 25 साल से पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते युवती के घर वालों ने उसकी इच्छा के विरुद्ध 10 फरवरी 2022 को उसकी शादी करवा दी, लेकिन युवती को अपना पति पसंद नहीं था। इसलिए वह कुछ दिन बाद ही अपने मायके आ गई। वहीं प्रेमी कृष्णकुमार के साथ योजनाबद्ध ढंग से छह मार्च की दोपहर तीन बजे घर से भाग गई। इसके बाद गोहद थाना टीआई गोपाल सिंह सिकरवार ने मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने युवती की इंस्टाग्राम, फेसबुक आईडी के डिटेल्स निकलवाई, जिससे सुराग मिला कि दोनों सूरत में रह रहे हैं। इसके बाद एक टीम सूरत के लिए रवाना हुई। लेकिन तब वे दोनों इंदौर पहुंच गए। वहीं दूसरी इंदौर भेजी गई, किंतु सफलता नहीं मिली। मगर मंगलवार को ग्वालियर से पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला। इस दौरान युवती ने पुलिस और परिजन के सामने कहा कि पति और मेरे परिवार वालों से जान को खतरा है। पूरे मामले को जानने के बाद एसडीएम के आदेश पर युवती को प्रेमी के साथ ग्वालियर छुड़वा दिया गया है।